भोपाल में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने रिसोर्ट पर दबिश दी है

Nov 6, 2023 - 09:10
 0  1
भोपाल में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने रिसोर्ट पर दबिश दी है

आचार संहिता लगी होने के बावजूद रिसोर्ट में जमकर शराब पिलाई जा रही थी और साथ ही बिना लाइसेंस यह शराब परोसी गई थी। इस मामलें में दोनों रिसोर्ट के मालिकों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

टीम ने यहाँ खुलेआम शराब पीते युवक-युवतियों पर मामला दर्ज किया है, आबकारी विभाग की टीम ने रविवार रात को शहर के केरवा स्थित बेसिल रिसोर्ट और टच वुड रिसोर्ट में कार्रवाई की, टीम जब यहाँ पहुंची तो इन दोनों रिसोर्ट में बड़ी संख्या में युवक युवतियाँ शराब पी रहे थे, बिना लाइसेंस रिसोर्ट  संचालक इन्हे शराब परोस रहा था।

आबकारी विभाग की दबिश, बेसिल और टच वुड रिसोर्ट में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, 42 पर मामला दर्ज I

दोनों रिसोर्ट के मालिकों पर भी मामला दर्ज किया गया है। टीम ने बेसिल रिसोर्ट में कुल 25 प्रकरण दर्ज किए हैIआचार संहिता का खुलेआम उलँघन ,  वही टच वुड रिसोर्ट में 17 प्रकरण दर्ज किए है,आचार संहिता लगी होने के बावजूद रिसोर्ट में जमकर शराब पिलाई जा रही थी और साथ ही बिना लाइसेंस यह शराब परोसी गई थी। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow